रक्षाबंधन 2024: इस रक्षाबंधन मीठे में बनाएं यूपी बिहार की मशहूर मीठाई लौंगलता, इस आसान रेसिपी से

  • इस रक्षाबंधन करें मेहमानों का मुंह मीठा
  • बनाएं यूपी बिहार की मशहूर मीठाई लौंगलता
  • यहां देखें बनाने की आसान रेसिपी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-18 05:32 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षाबंधन को आने में कुछ ही दिनों का समय बाकी है। इस त्यौहार को पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। सभी लोगों ने इस त्यौहार की तैयारियां शूरू कर दी हैं। रक्षाबंधन हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। यह दिन हर भाई बहन के लिए बेहद ही खास होता है। बहन अपने भाई को राखी बांध कर उसका मुंह मीठा करती है। ऐसे में अगर आप भी इस बार घर पर मिठाई बनाने का सोच रही हैं तो हम आपको यूपी बिहार की मशहूर मीठाई लौंगलता बनाना बताएंगे। इसे बनाना बेहद ही आसान है और ये खाने में बेहद ही स्वादिष्ट लगती है।

यह भी पढ़े -इस रक्षाबंधन बनाएं बाजार जैसी क्रिस्पी दही पापड़ी चाट, मार्केट जाकर खाना भूल ही जाएंगे

सामाग्री

मैदा - 500gm

देशी या डालडा घी - 2 tbsp

मावा - 200gm

कुछ कटे हुए मावा

चासनी बनाने के लिए

चीनी- 400gm

पानी- 200ml

वीडियो क्रेडिट- Amma Ki Thaali

यह भी पढ़े -इस स्वतंत्रता दिवस बिना घी-मावा और चाशनी के बनाएं स्वादिष्ट मिठाई, तिरंगा बर्फी खिलाकर कराएं परिवार का मुंह मीठा

Tags:    

Similar News