रेसिपी: रक्षाबंधन के मौके पर बनाएं रसगुल्ले की स्वादिष्ट रेसिपी, जानिए पूरी विधि

  • घर पर बनाएं रसुगुल्ले की स्वादिष्ट रेसिपी
  • यहां जानिए पूरी विधि

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-06 12:33 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रक्षाबंधन का त्योहार हर किसी के लिए बहुत खास होती है। इसमें बहन अपने भाई को राखी बांधती है उसके बाद उसे मिठाई भी खिलाती है। राखी के बदले भाई को अपनी बहन को तोहफा देना होता है। इस त्योहार की सबसे खास चीज मिठाई होती है जो काफी लोग इसे घर पर ही बनाते हैं और कुछ लोग दुकान से भी मंगाते है। आज हम आपको एक रसगुल्ले की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बनाने में भी आसान है और खाने में तो ये सबके मन को भाती है। आइए जानतें है रसगुल्ले बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री - 

1. गाय का दूध - 3 कप, 800 मिली

2. सिरका - 2 बड़े चम्मच

3. कॉर्नफ्लोर - 1 बड़ा चम्मच

4. पानी - 1 कप, 250 मिली

5. चीनी - 2 कप, 500 ग्राम

6. पानी - 1 कप, 250 मि.ली

7. केवड़ा जल - 1 टीबीएस

8. जल-

9. नारियल का बुरादा

9. नारियल पाउडर

वीडियो क्रेडिट - Kabita's Kitchen

Similar News