15 अगस्त स्पेशल रेसिपी: इस 15 अगस्त घर के बने ट्राई-कलर लड्डू से कराएं मेहमानों का मुंह मीठा, जानिए इस स्वादिष्ट मिठाई को बनाने की विधि

  • स्वतंत्रता दिवस पर बनाएं स्पेशल स्वीट
  • घक पर बनाएं ट्राईकलर लड्डू
  • जानिए टेस्टी मिठाई बनाने की विधि

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-07 13:20 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। 15 अगस्त आने में अब कुछ ही दिन बाकी है। स्वतंत्रता दिवस को देशभर में त्योहार की तरह मनाया जाता है। इस दिन लोगों के घरों में कुछ ना कुछ मीठा जरूर बनता है। अगर आप भी इस बार कुछ नए तरह की मिठाई घर पर ही बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो क्यों ना ट्राईकलर लड्डू बनाएं और मेहमानों का मुंह मीठा कराएं? ये मिठाई देखने में जितनी अनोखी है उतनी ही ज्यादा खाने में भी स्वादिष्ट है। तिरंगा लड्डू बनाने के लिए बहुत ही कम सामग्री की जरूरत होती है और ये मिठाई कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाती है। तो चलिए जानते हैं लड्डू की अनोखी मिठाई बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है।

यह भी पढ़े -घर पर बनाएं बेसन से बना यह टेस्टी रेसिपी, सुबह के नाश्ते के लिए रहेगी परफेक्ट

सामग्री

200 ग्राम सूखा नारियल

500 ml दूध

80 ग्राम चीनी

नारंगी फूट कलर

ग्रीन फूड कलर

क्रेडिट- Elaichi Kitchen


Tags:    

Similar News