टीचर्स डे रेसिपी: होम मेड चॉकलेट केक से कराएं टीचर्स का मुंह मीठा, टेस्ट ऐसा कि बेकरी से केक लाना भूल ही जाएंगे

  • शिक्षक दिवस पर टीचर्स को खिलाएं घर पर बना केक
  • बिना अंडे का सॉफ्ट एंड फ्लफी चॉकलेट केक
  • जानें बनाने की पूरी विधि

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-28 11:38 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हमारे देश में गुरु को भगवान माना जाता है क्योंकि शिक्षक बच्चों को सही जीवन जीने की राह दिखाते हैं। शिक्षक बच्चों को ज्ञान देते हैं, सही और गलत में अंतर समझाते हैं। किसी भी सफल इंसान के पीछे कोई ना कोई शिक्षक जरूर होता है जो उसका साथ कभी नहीं छोड़ता। टीचर्स के सम्मान के लिए हम हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे धूमधाम से मनाते हैं। सेलिब्रेशन का मौका हो और केक ना आए ऐसा कैसे हो सकता है। अगर आप इस बार अपने टीचर्स को खुश करना चाहते हैं तो उनके लिए घर पर बिना अंडे का चॉकलेट केक बना सकते हैं। हममें से कई लोगों को केक बनाना काफी मुश्किल काम लगता है, पर ये बेहद आसान है। आज हम आपको बताएंगे कि बिना ओवन के आप केक कैसे बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं सॉफ्ट चॉकलेट केक बनाने की पूरी विधि।

यह भी पढ़े -सैंडविच और बर्गर खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें ये लाजवाब डिश, गेस्ट करेंगे टेस्ट की तारीफ

चॉकलेट केक की सामग्री

ऑलिव तेल-  1/4 कप (50 एमएल)

ब्राउन शुगर - 1/2 कप (80 ग्राम)

दूध - 3/4 कप

सिरका - 1/2 चम्मच

मैदा - 1 कप (125 ग्राम)

कोको पाउडर - 1/4 कप (20 ग्राम)

बेकिंग पाउडर - 3/4 चम्मच

बेकिंग सोडा - 1/4 चम्मच

चॉकलेट स्प्रेड की सामग्री

चीनी पाउडर- 1/2 कप (80 ग्राम)

कोको पाउडर - Cocoa Powder - 1/4 कप (20 ग्राम)

दूध -  1/4 Cup (50 एमएल) + 4 चम्मच

ऑलिव तेल - 1/4 कप (50 एमएल)

चोको चिप्स 

क्रेडिट- NishaMadhulika

Tags:    

Similar News