फ्रेंडशिप डे स्पेशल रेसिपी: घर की बनी काजू कतली से कराएं दोस्तों का मुंह मीठा, खाते ही मन हो जाएगा खुश

  • फ्रेंडशिप डे के लिए घर पर बनाएं काजू की स्वादिष्ट मिठाई
  • चलिए जानते हैं गैस का इस्तेमाल किए बिना मिठाई बनाने की विधि

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-02 13:34 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल 4 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन को खास बनाने के लिए लोग अपने दोस्तों के साथ समय बिताते हैं, पार्टी करते हैं और फ्रेंडशिप बैंड पहनाते हैं। कई लोग इस दिन अलग-अलग तरह की मिठाइयां बाजार से मंगवाते हैं और अपने दोस्तों के साथ मिलकर खाते हैं। लेकिन अगर आप इस साल के फ्रेंडशिप डे को बेहद खास बनाना चाहते हैं तो अपने दोस्तों के लिए घर पर ही मिठाई बनएं और उन्हें स्पेशल फील कराएं। आपके फ्रेंडशिप डे को खास बनाने के लिए हम आपके लिए काजू की मिठाई बनाने की एक आसान सी रेसिपी लेकर आए हैं।इसे बनाना बड़ा ही आसान है। अपको ये मिठाई बनाने के लिए गैर चलाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं इस काजू मिठाई को बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए।

यह भी पढ़े -एक कप चावल से बनाएं पूरे परिवार के लिए पेटभर नाश्ता, चलिए जानते हैं इस टेस्टी डिश को बनाने की पूरी विधि

सामग्री

चीनी -1/2 कप

इलायची -2

काजू -5

घी-1 छोटा चम्मच

नारियल -1/2 कप

दूध पाउडर-1/2 कप

दूध -3 बड़ा चम्मच

चांदी का वर्क

पिस्ता

क्रेडिट- Nilu's kitchen

Tags:    

Similar News