रेसिपी: बिना चीनी का इस्तेमाल किए बनाएं डार्क चॉकलेट बर्फी, केवल 3 चीजों से
- त्योहारों का सीजन है नजदीक
- मेहमानों को करें घर की मिठाई खिलाकर खुश
- बनाएं टेस्टी डार्क चॉकलेट बर्फी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। अक्टूबर में त्योहार का सीजन शुरू होने जा रहा है। त्योहार का नाम सुनते ही सबसे पहले मन में ढेर सारी मिठाईयां आने लगती हैं। मिठाईयों के बिना त्योहार वैसा ही है जैसे रंगों के बिना होली। हम हर त्योहार में बाहर से कई सारी मिठाईयां लाते हैं और मेहमानों को खिलाते हैं। लेकिन क्यों ना इस बार आप अपने हाथों से मीठा बनाएं? आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए एक बेहद आसान रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आप केवल और केवल 3 सामग्री का इस्तेमाल करके बना सकते हैं। इसमें चीनी का भी प्रयोग नहीं होता इसलिए ये काफी हेल्दी भी है। आज हम आपको मूंगफली और डार्क चॉकलेट की बर्फी बनाना सिखाएंगे। ये मिठाई बच्चों के साथ-साथ बड़ों का भी दिल जीत लेगी। अगर आपने इसे एक बार बना लिया तो आप मार्केट से मिठाई लाना भूल ही जाएंगे। तो चलिए जानते हैं मात्र 3 चीजों से स्वादिष्ट मिठाई कैसे बन सकती है।
यह भी पढ़े -कुछ ही मिनटों में घर पर बनाएं टेस्टी स्टफ्ड काजू कतली, बाजार से मिठाई लाना भूल ही जाएंगे
सामग्री
700 ग्राम भुनी हुई मूंगफली
4-5 बड़े चम्मच शहद
400 ग्राम डार्क चॉकलेट (बिना चीनी वाली)
क्रेडिट- Quick Simple & Delicious