रेसिपी: नाश्ते में पराठा खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें बेसन का ये टेस्टी नाश्ता, परिवार को आएगा बेहद पसंद
- घर पर बनाएं बेसन का हेल्दी नाश्ता
- फिलिंग इतनी कि पेट हो जाएगा झटपट फुल
- जानें स्वादिष्ट डिश बनाने की पूरी विधि
डिजिटल डेस्क, भोपाल। हम सभी के घरों में नाश्ते में ज्यादातर पूड़ी, पराठा, पोहा या फिर इडली बनती है। पूड़ी और पराठे में काफी तेल होता है जो हमारी हेल्थ के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है। रोज-रोज पराठा-पूड़ी खाने से हमारा वजन बढ़ सकता है। नाश्ता हमेशा हल्का होना चाहिए। आज हम आपके लिए कम तेल वाला टेस्टी नाश्ता लेकर आए हैं जिसे खाकर आपका पेट फुल हो जाएगा और हेल्दी भी रहेगा। आज हम आपको बेसन का चीला बनाने की आसान ट्रिक बताएंगे जिसस् आप परफेक्ट नाश्ता बना सकेंगे। ये नाश्ता बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी काफी ज्यादा पसंद आता है। तो चलिए जानते हैं बेसन का स्वादिष्ट चीला बनाने की सामग्री।
सामग्री
बैटर के लिए-
बेसन-1 कप
सूजी-¼ कप
हल्दी पाउडर-1/4 छोटा चम्मच
हींग-1/2 छोटा चम्मच
नमक-स्वादानुसार
मसाला के लिए सामग्री
काली मिर्च-1 छोटा चम्मच
भुना जीरा-1 छोटा चम्मच
अमचूर पाउडर-1 छोटा चम्मच
भुनी कसूरी मेथी-1 छोटा चम्मच
काला नमक-1/2 छोटा चम्मच
नमक-स्वादानुसार
चीला की टॉपिंग के लिए सामग्री
प्याज/शिमला मिर्च (लाल,पीला,हरा)/हरा धनिया/अदरक/पनीर
क्रेडिट- Honest kitchen