गणेश चतुर्थी रेसिपी: 5 मिनट में तैयार करें गणपति बप्पा के लिए टेस्टी भोग, बनाएं सूजी का हलवा

  • देश में गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है
  • भगवान को लगाएं सूजी से बना स्वादिष्ट भोग
  • जानें बनाने की पूरी विधि

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-09 13:31 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। लोग बड़े ही उत्साह के साथ गणेश चतुर्थी का त्योहार मना रहे हैं। देशभर में एक अलग ही तरह की धूम देखने को मिल रही है। लोग घर पर बप्पा की पूजा-अर्चना करके उन्हें स्वादिष्ट भोग लगाते हैं। इस त्योहार के मौके पर हम सभी भगवान को मोदक तो खूब खिला रहे हैं लेकिन क्यों ना आप उनके लिए कुछ अलग बनाएं? आज हम आपको बताएंगे घी से लथपथ सूजी का हलवा केवल और केवल 5 मिनट में कैसे तैयार होता है। ये रेसिपी बेहद आसान है और इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी। इस मिठाई की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें मात्र कुछ ही सामग्री का इस्तेमाल कर के आप बेहद स्वादिष्ट भोग बना सकते हैं। ड्राई फ्रूट से भरपूर सूजी का हलवा गणपति बप्पा को बेहद पसंद आएगा। आप हर दिन भगवान को अलग-अलग तरह का भोग लगा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की आसान विधि। 

यह भी पढ़े -गणपति बप्पा के लिए घर पर बनाएं स्टफ्ड नारियल पेड़ा, बप्पा हो जाएंगे खुश

सामग्री

घी- 1/2 कटोरी

बादाम

काजू

किशमिश

यह भी पढ़े -घर पर स्थापित बप्पा को इस गणेश चतुर्थी चढ़ाएं अपने हाथों का बना मार्केट जैसा कलाकंद

सूजी- 1/2 कटोरी

बेसन - 1 चम्मच

पानी- 1.5 कप

केसर पानी- थोड़ा

चीनी - 1/2 कटोरी

पिस्ता

क्रेडिट- Masala Kitchen

Tags:    

Similar News