रेसिपी: पितृ पक्ष में पितरों को लगाएं उड़द दाल के बड़े का भोग, इस आसान रेसिपी से
- पितृ पक्ष में पितरों को लगाएं उड़द के दाल के बड़े का भोग
- इस आसान रेसिपी से
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पितृ पक्ष का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। पितृ पक्ष के दौरान लोग पितरों से अपनी भूल-चूक की क्षमा मांगते हैं और साथ ही उनका श्राद्ध, तर्पण आदि करते हैं। पूर्वजों के श्राध्द के दौरान भोग लगाने की परंपरा रही है। श्राद्ध के दिन विशेष तौर पर पितरों को उनके पसंद के पकवानों का भोग लगाया जाता है। वहीं पितृपक्ष में उड़द के दाल के बड़े का विषेश महत्व है। अगर आप भी पितरो को इसका भोग लगाती हैं तो आपको पुण्य मिलेगा। इसे बनना बेहद ही आसान है।
सामग्री-
उड़द दाल
तिल
हरी मिर्च
अदरक
हरा धनिया
जीरा
काली मिर्च
हल्दी पाउडर
धनिया पाउडर
मिर्च पाउडर
वीडियो क्रेडिट- Mamta's Kitchen