स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: 15 अगस्त के खास मौके पर बनाइए नारियल की तिरंगी बर्फी, इस आसान रेसिपी के साथ

  • स्वतंत्रता दिवस पर बनाइए नारियल की तिरंगी बर्फी
  • तिरंगे कलर की बर्फी से मेहमानों को कीजिए खुश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-11 11:37 GMT

डिजिटल डेस्क,भोपाल। देश में हर साल 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी इस दिन पर देशवासियों के मन में एक अलग ही उत्साह रहता है। इस खास दिन की तैयारियां लोग कई दिनों पहले से ही शुरू कर देते हैं। इस बेहद ही खास मौके पर कपड़ों से लेकर लोगों का पूरा लुक और आस-पास की लगभग हर चीज में तिरंगे की झलक देखने को मिलती है। अगर आप भी इस खास दिन को अलग तरह से सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आप अपने खाने में भी राष्ट्रीय ध्वज की झलक ला सकते हैं। हर त्योहार की तरह इस राष्ट्रीय त्योहार पर भी आप मीठाई तो जरूर बनाते होंगे। इसलिए हम आपके लिए एक ऐसी ही मीठाई 'नारियल की बर्फी' लेकर आए हैं, जिसे आप बड़ी ही आसानी से अपने घर पर तिरंगे की झलक के साथ बना सकते हैं।

सामग्री

नारियल- 2 कप

मिल्कमेड- 1 कप

इलायची पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच

घी- 1 चम्मच

केसरिया फूड कलर- 2 बूंद

हरा फूड रंग- 2 बूंद

वीडियो क्रेडिट- Hebbars Kitchen

Tags:    

Similar News