रेसिपी: पितृ पक्ष के पहले दिन पितरों को लगाएं खीर का भोग, इस आसान रेसिपा से

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-28 12:55 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गणेश उत्सव के बाद अब कल यानी 29 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो रही है। पितृ पक्ष का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। पितृ पक्ष के दौरान लोग पितरों से अपनी भूल-चूक की क्षमा मांगते हैं और साथ ही उनका श्राद्ध, तर्पण आदि करते हैं। पूर्वजों के श्राध्द के दौरान चावल की खीर बनाने की परंपरा रही है। श्राद्ध के दिन विशेष तौर पर खीर का भोग लगाया जाता है। आप पितृ पक्ष के पहले दिन अपने पुरखों को खीर का भोग जरुर लगाएं। आज हम आपको जो रेसिपी बताने वाले हैं आज मात्र 15 मिनट में इसे बना कर तैयार कर सकती हैं।

सामग्री-

1/4 कप छोटे अनाज वाले चावल (40 - 50 ग्राम)

8 - 9 काजू

पिसता

किशमिश

बादाम

8 -9 हरी इलायची

1.5 लीटर फुल फैट दूध

7 -8 बड़े चम्मच चीनी (100 ग्राम)

केसर

वीडियो क्रेडिट- bharatzkitchen HINDI

Tags:    

Similar News