रेसिपी: पितृ पक्ष में पितरों को लगाएं लौकी के डोसे का भोग, इस आसान रेसिपी से

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-30 13:01 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 29 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो गई है। पितृ पक्ष का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। पितृ पक्ष के दौरान लोग पितरों से अपनी भूल-चूक की क्षमा मांगते हैं और साथ ही उनका श्राद्ध, तर्पण आदि करते हैं। पूर्वजों के श्राध्द के दौरान भोग लगाने की परंपरा रही है। श्राद्ध के दिन विशेष तौर पर पितरों को उनके पसंद के पकवानों का भोग लगाया जाता है। आप पितृ पक्ष में अपने पुरखों को लौकी के डोसे के भोग लगा सकती हैं। आज हम आपको जो रेसिपी बताने वाले हैं आप इसे बेहद ही कम समय में बना कर तैयार कर सकती हैं साथ ही ये खाने में बेहद ही स्वादिष्ट लगते हैं।

सामग्री-

लौकी

चावल का आटा

रवा

नमक

प्याज

हरी मिर्च

जीरा

हरा धनिया

नारियल

खड़ी लाल मिर्च

वीडियो क्रेडिट- Hebbars Kitchen

Tags:    

Similar News