वीडियो रेसिपी: ये हैं मिल्क मसाला बनाने की सिंपल रेसिपी
वीडियो रेसिपी: ये हैं मिल्क मसाला बनाने की सिंपल रेसिपी
Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-13 10:13 GMT
डिजिटल डेस्क। सेहत के लिए दूध और ड्राई-फ्रूट्स दोनों ही बेहद फायदेमंद होते हैं इसलिए रात में सोते समय हमेशा एक गिलास दूध पीकर ही सोना चाहिए। अगर आपका वजन कम है तो आप इसके लिए दूध में रोज एक चम्मच ड्राई-फ्रूट्स का मसाला मिलाकर पीएं। इसे पीने से आपकी हेल्थ बहुत जल्दी अच्छी होगी, साथ ही चेहरे पर ग्लो भी आएगा। इसके अलावा इस मिल्क मसाले का इस्तेमाल आप कई डिशों को बनाने में कर सकते हैं।
सामग्री
- बादाम
- काजू
- पिस्ता
- इलायची
- केसर
Source- Cook With Raziya