वीडियो रेसिपी: सूजी के गुलाब जामुन, स्वीट डिश रेसिपी
वीडियो रेसिपी: सूजी के गुलाब जामुन, स्वीट डिश रेसिपी
Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-30 06:56 GMT
डिजिटल डेस्क। गुलाब जामुन का नाम सुनते ही मुंह में उसकी मिठास का स्वाद आ जाता है। यह एक ऐसी स्वीट डिश है जो हर घर में पसंद की जाती है। शादीयों में तो स्वीट डिश में गुलाब जामुन सबसे पहले होता है। कहीं-कहीं इसे रसगुल्ले के नाम से भी जाना जाता है। मावा के गुलाब जामुन तो आप अक्सर ही खाते होंगे। तो चलिए आज आपको सूजी के गुलाब जामुन बनाने की रेसिपी बताते हैं। जो बहुत ही आसान विधि के साथ घर पर बनाएं जा सकते हैं।
सामग्री
- सूजी
- दूध
- मिल्क पाउडर
- घी
- कुकिंग ऑयल
- चीनी
- हरी इलायची
- पानी
- मावा- ऑप्शनल
Source- Cook With Raziya