वीडियो रेसिपी: जलजीरा कोल्ड-ड्रिंक रेसिपी
वीडियो रेसिपी: जलजीरा कोल्ड-ड्रिंक रेसिपी
Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-10 09:23 GMT
डिजिटल डेस्क। वैसे तो जलजीरा पानी गर्मियों में सबसे ज्यादा पिया जाता है, लेकिन इसे आप किसी भी मौसम में पी सकते हैं, ये किसी तरह से नुकसानदायक नहीं होता है। बस ये देख लें कि मौसम कौनसा है अगर बारिश और ठंड का मौसम है तो इसमें आइस क्रूब्स का इस्तेमाल न करें। हाजमे के लिए जलजीरा ड्रिंक बहुत ही अच्छी रहती है। इससे खाना डाइजेस्ट करने में भी मदद मिलती है। तो चलिए आज हम आपको 2 मिनट में जलजीरा ड्रिंक बनाने की रेसिपी बताते हैं, जो पीने में बेहद टेस्टी और हेल्दी होती है।
सामग्री
- पानी
- आइस क्रूब्स
- नमक
- नमकीन बूंदी
- नींबू रस
- चीनी
- जलजीरा पाउडर
- पुदिना की पत्ती
Source- Cook With Raziya