साबूदाने का इतना आसान और टेस्टी नाश्ता व्रत में बनाए , बहुत आसान है रेसिपी
रेसिपी साबूदाने का इतना आसान और टेस्टी नाश्ता व्रत में बनाए , बहुत आसान है रेसिपी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। साबूदाने के अप्पे बनाने के लिए सबसे पहले मूंगफली को भून कर उसे दरदरा पीस लें। अप्पे का मिक्शचर बनाने के लिए एक बाउल में साबूदाना, आलू , काली मिर्च पाउडर, बारीक कटी हरी मिर्च और स्वादानुसार सेंधा नमक डाल कर अच्छे से मिक्स कर उसकी बॉल्स रेडी कर लें। दूसरी तरफ अप्पे की प्लेट पर तेल लगाकर इसे कम फ्लेम पर गैस पर रख दें। तेल के गर्म होते ही बॉल्स प्लेट में डालकर 4-5 मिनट तक ढंक कर रख दें, पलटाकर फिर 4-5 मिनट तक पकाएं। अप्पे बन कर तैयार हैं, आप इसे हरी चटनी के साथ गर्मा- गर्म सर्व कर सकते हैं।
साबूदाने के अप्पे की सामग्री
2 कटोरी भिगोया हुआ साबूदाना
2 उबले हुए आलू
2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
1.5 कटोरी भुनी हुई मूंगफली
सेंधा नमक स्वादानुसार
वीडियो क्रेडिट-Seema"s Smart Kitchen