Sweet: बेसन मिल्क केक बनाएं सिर्फ 15 मिनट में, जानें इसकी आसान रेसिपी

Sweet: बेसन मिल्क केक बनाएं सिर्फ 15 मिनट में, जानें इसकी आसान रेसिपी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-31 11:15 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षाबंधन का त्यौहार आने को है और इसको लेकर घरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं त्यौहारों पर घरों में बनाई जाने वाली मिठाई के बारे में। आपने मिल्क केक खाया ही होगा और इसका स्वाद भी याद होगा, लेकिन क्या आपने बेसन मिल्क केक का स्वाद चखा है। यदि नहीं तो अब आप इसे अपने घर पर भी बना पाेएंगे और आपके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी इसका स्वाद ले सकेंगे।

हम आपको Cook and Fry Hindi के जरिए बताने जा रहे हैं "बेसन मिल्क केक" (Besan Milk Cake) के बारे में। इसे बनाने के लिए कुछ ही सामग्री की आवश्यकता होगी। वहीं आपको इसमें बेसन की बर्फी और कुछ कुछ खोया मिल्क वाली बर्फी का स्वाद भी आएगा। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...

बिना अंडा और ओवन के बनाएं क्रीमी कैरेमल कस्टर्ड, जानें इसकी रेसिपी

सामग्री

मात्रा

बेसन  

1 + 1/4 कप

दूध पाउडर  

1 + 1/4 कप

चीनी

3/4 कप + 2 बड़े चम्मच

पानी  

1/2 कप

इलाइची पाउडर

वैकल्पिक

ड्राई फ्रूट्स  

गार्निशिंग के लिए

घी  

1/2 कप

Video Source: Cook and Fry Hindi

 

 

Tags:    

Similar News