RECIPE: आसान तरीके से बनाना सीखें नारियल का दूध, गर्मी से मिलेगा छुटकारा
RECIPE: आसान तरीके से बनाना सीखें नारियल का दूध, गर्मी से मिलेगा छुटकारा
Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-15 12:07 GMT
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन में घर पर बैठे बोर हो रहे हैं तो bhaskarhindi.com के खास रेसिपी से किचन में एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। हमारे आज के रेसिपी से आप गर्मी से भी निजात पा सकते हैं। इस खास रेसिपी का नाम है "नारियल दूध"। इसे घर पर बनाना बेहद ही आसान है। तो चलिए झटपट से बनाते हैं टेस्टी नारियल दूध।
सामग्री
कटा हुआ नारियल
1 बाउल शक्कर
1 बाउल दूध
RECIPE: बिना जिम के खुद को रखें फिट, बस दो मिनट में घर पर बनाएं हेल्दी "गाजर बीट जूस"
बनाने की विधि
1. मिक्सर जार में कटा हुआ नारियल लें
2. 1 बाउल शक्कर और 1 बाउल दूध डालें
3. अच्छे से ग्राइंड कर लें
तैयार है टेस्टी नारियल दूध। इसमें आप ड्राइ फ्रूट्स भी मिला सकते हैं।