Momos: 15 मिनट में बनाएं बाजार जैसे सॉफ्ट मोमोज, जानें आसान रेसिपी

Momos: 15 मिनट में बनाएं बाजार जैसे सॉफ्ट मोमोज, जानें आसान रेसिपी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-15 07:39 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोमोज (Momos) का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। फिर यदि इसमें सबके फेवरेट चीज को मिला दिया जाए तो बात ही क्या है। आज की रेसिपी कुछ ऐसी ही है, जिसे सिर्फ 15 मिनट में बड़ी ही आसानी से तैयार किया जा सकता है। खाने में यह बड़े ही लजीज होते हैं और जब आप मोमोज को चीज के साथ खाते हैं तो इसका स्वाद कई गुना बढ़ जाता है। 

आज हम आपको कुक विथ पारुल के जरिए बताने जा रहे हैं "वेजी चीजी मोमोज" रेसिपी के बारे में। इस रेसिपी में आप जानेंगे कुछ ऐसे टिप्स जिससे मोमोज काफी सॉफ्ट और एक दम बाजार जैसे बनेंगे। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...

सूजी से घर पर बनाएं बेकरी जैसा केक, जानें आसान रेसिपी

सामग्री

मात्रा

मिक्स आटा

2 कप

नमक

स्वादानुसार 

पानी

आवश्यकतानुसार 

भराई बनाने के लिए

तेल

1 बड़ा चम्मच

कटी हुई मिर्च

3

कटा हुआ गोभी

1 कप

कटा हुआ गाजर

3 बड़े चम्मच

कटी हुई शिमला मिर्च

3 बड़े चम्मच

काली मिर्च पाउडर

1/2 छोटा चम्मच

नमक

1 चम्मच

स्प्रिंग अनियन ग्रीन

आवश्कतानुसार

पनीर

-

Video Source: Cook with Parul

Tags:    

Similar News