वर्ल्ड कोकोनट डे के स्पेशल मौके पर घर पर बनाएं नारियल के साथ मीठा टोस्ट
वर्ल्ड कोकोनट डे के स्पेशल मौके पर घर पर बनाएं नारियल के साथ मीठा टोस्ट
Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-31 07:46 GMT
डिजिटल डेस्क। नारियल का इस्तेमाल आप किसी भी रुप में करें चाहे खाने में या फिर शरीर और बालों के लिए ये हर तरह से फायदेमंद ही होता है। तो क्यों न आज नारियल से बनने वाली कोई रेसिपी बनाई जाए और फिर आज तो वर्ल्ड कोकोनट डे भी है तो इस मौके पर कोकोनट स्पेशल रेसिपी बनाना तो बनता है। तो चलिए बताते हैं आपको नारियल से बनने वाले मीठे टोस्ट की रेसिपी। घर का बना नाश्ता सभी को बहुत पसंद आता है और अगर ऐसे आपको कोई जल्दी से बनने वाली डिश की रेसिपी पता हो तो और बढ़िया रहता है। नारियल के मीठे टोस्ट एक बहुत ही क्विक स्वीट डिश रेसिपी है। जिसे आप बहुत ही कम समय में बना सकते हैं, जो खाने में बहुत ही टेस्टी लगते हैं। अचानक आए मेहमानों के लिए ये स्नैक्स रेसिपी सबसे बढ़िया ऑप्शन है।
सामग्री
- ब्रेड
- नारियल
- चीनी
- इलायची
- पानी
- ऑयल
Source- Cook With Raziya