गर्मियों में बनाए राहत देने वाला स्वादिष्ट गुलाब का शरबत, इस आसान रेसिपी से
रेसिपी गर्मियों में बनाए राहत देने वाला स्वादिष्ट गुलाब का शरबत, इस आसान रेसिपी से
Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-09 09:16 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम आ गया है और इस तपति धुप और गर्मी में ऐसा लगता है मानो कुछ ठंडा पीने को मिल जाए। वैसे तो गर्मियों में कई तरह के ड्रिंक बाजार में मिलते हैं, जिनके हेल्दी होने की संभावना बहुत ही कम रहती है लेकिन आज हम आपके लिए गुलाब का ऐसा शरबत लेकर आए जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है। ये हेल्दी के साथ-साथ बहुत स्वादिष्ट होगा जिसे आप पी कर तरोताजा महसुस करेंगे।
सामग्रीः
- 20-25 ताजे गुलाब के फूल
- 1 कप गुनगुना पानी
- 2 कप चीनी
- 1.5 कप पानी
- 1/2 चम्मच नींबु का रस
- 1/4 चम्मच नमक
- 3-4 बुंद केवड़ा एसेंस
- सिल्वर वर्क
विडियो क्रेडिटः Masala kitchen