आलू से झट-पट बनाये क्रिस्पी होममेड आलू रिंग्स, इस आसान विधि से
रेसिपी आलू से झट-पट बनाये क्रिस्पी होममेड आलू रिंग्स, इस आसान विधि से
Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-06 11:07 GMT
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। आलू एक ऐसी सब्जी है जिसे हर सब्जी के साथ मिला कर बनाया जाता है। आलू बच्चों को भी पंसद होते हैं। वहीं बच्चे आज कल दूकान के स्नैक जैसे- चिप्स, कुरकुरे खाने की जिद करते रहते हैं। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि बच्चे बाहर के पैकेट वाले स्नैक आदि ना खाएं तो, हम आपके लिए एक बेहद आसान रेसिपी लेकर आए हैं। जिसे बना कर आप बच्चों को बाहर का खाने से रोक सकती हैं। इस रेसिपी का नाम है आलू रिंग्स। ये खाने में बेहद ही मजेदार लगते है और आप इसे सॉस के साथ खा सकती हैं।
- सामग्री:
- उबला- मैश किया हुआ आलू - 1+ 1/2 कप
- मक्के का आटा/ सूजी का बारीक पाउडर - 1/3 कप
- नमक - 1/2 छोटा चम्मच
- चखने नमक - 1/2 छोटा चम्मच
- भुना जीरा पाउडर - 1 छोटा चम्मच
- काली मिर्च पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
- हल्दी पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच
वीडियो क्रेडिट- Tiffin Box