रक्षाबंधन पर बनाएं अंगूरी रसमलाई, यहां देखें बनाने का सबसे आसान तरीका 

रेसिपी रक्षाबंधन पर बनाएं अंगूरी रसमलाई, यहां देखें बनाने का सबसे आसान तरीका 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-08 11:56 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रक्षाबंधन का त्योहार जल्द ही आने वाला है, ऐसे में अपने भाई-बहन का मुंह मीठा कराने के लिए आप घर पर ही कुछ मेजेदार स्वीट बना सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इस बार अपने भाई-बहन कुछ स्पेशल खिलाने का तो आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए अंगूरी रसमलाई। ये खाने में इतनी टेस्टी है कि आपके भाई-बहन आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। इसे बनाने की रसिपी भी काफी आसान है, जिससे आप कुछ मिनटों में ही इस घर पर बना सकते हैं। यहां देखिए से बनाने की आसान रेसिपी।

सामग्री
छेना बॉल्स के लिए
दूध - 1.5 लीटर
चीनी -1.5 कप
सफेद सिरका - 2 बड़े चम्मच

रबड़ी सिरप के लिए
दूध - 1/5 लीटर
चीनी - 1/2 कप
इलायची पाउडर -1/4 छोटा चम्मच
केसर - 2 चुटकी
सूखे मेवे - 2 बड़े चम्मच


वीडियो क्रेडिट- Kabita"s Kitchen

Tags:    

Similar News