दिवाली पर होगा अब सभी का मुंह मीठा, डायबिटीज मरीजों के लिए घर पर इस आसान विधि से बनाये काजू कतली
रेसिपी दिवाली पर होगा अब सभी का मुंह मीठा, डायबिटीज मरीजों के लिए घर पर इस आसान विधि से बनाये काजू कतली
Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-17 12:50 GMT
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। दिवाली मिठाईयों का त्योहार है। दिवाली पर सभी के घर ढेरों मिठाईयां बनती हैं। लेकिन डायबिटीज के मरीज और खासतौर पर वो लोग जिन्हें मीठा खाने के लिए डॉक्टर ने मना किया है। वो मिठाई नहीं खा पाते हैं। अगर आपके परिवार में भी ऐसा कोई है जिसे मीठा खाने से परहेज है तो आप घर पर ही शुगर फ्री मिठाई को तैयार कर सकती हैं। काजू से तैयार काजू की बर्फी को बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा और फटाफट बनकर तैयार हो जाएगी। तो चलिए जानें कैसे बनेगी शुगर फ्री काजू कतली-
काजू कतली बनाने की सामग्री
- 250 ग्राम काजू,
- मीठे के लिए शुगर फ्री चीनी- 5-6चम्मच,
- केसर,
- पानी आवश्यकतानुसार।
वीडियो क्रेडिट- It"s my hobby