फादर्स डे पर अपने पापा को बना कर खिलाएं, पके हुए केले से बनी ये शानदार डिश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-17 12:43 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केला एक ऐसा फल है जो आसानी से हर मौसम में बाजार मे मिल जाता है और लगभग सभी लोगों को ये पसंद भी होता है। केला सेहत के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद होता है। लोगों को अक्सर रोज केले खाने की भी सलह दी जाती है। केला एनर्जी का पावरहाउस है। यह कार्बोहाइड्रेट का शानदार सोर्स है। अगर आप केला खाते हैं तो आपकी बॉडी को इंस्टेंट एनर्जी मिलती है। इसे खाने से आप दिनभर ऊर्जा से भरे रहते हैं। लेकिन अक्सर होता की केले ज्यादा पक जाते हैं जिससे खाने के मन नहीं होता है और हम फेंक देते हैं।इसलिए आज हम आपके लिए पके केले की एक शानदार डिश लेकर आएं हैं जिसे एक बार बनाने के बाद आप बार बार इसे बनाएंगे। आप फादर्स डे के मौके पर इसे बना कर अपने पापा के लिए एक हेल्दी और टेस्टी डिश तैयार कर सकती हैं।

सामग्री

केला -1 या 2

गुड़ - 1 कप

पानी- 4 टेबल स्पून

गेहूँ का आटा - 1 कप

मक्खन/घी-1/3कप

काजू -1 बड़ा चम्मच

पिस्ता - 1 बड़ा चम्मच

बादाम - 1 बड़ा चम्मच

वीडियो क्रेडिट- Creative class @ SARIKA

Tags:    

Similar News