गणेश चतुर्थी रेसिपी: बिना मावा, घी और चाशनी के घर पर बनाएं स्वादिष्ट मिठाई, खाते ही मन हो जाएगा खुश
- 10 मिनट में बनाएं टेस्टी मिठाई
- मेहमानों का मुंह कराएं मीठा
- जानें बनाने की विधि
डिजिटल डेस्क, भोपाल। देशभर में आज गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है। लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ बप्पा को घर पर विराजमान किया है। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देने कई रिश्तेदार हमारे घर आते हैं, ऐसे में आप उन्हें स्वादिष्ट मिठाई खिला कर उनका मुंह मीठा करा सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए एक खास रेसिपी लेकर आए हैं जिसे बनाने के लिए ना तो मावा, ना घी, ना चाशनी और ना ही गैस की जरूरत पड़ेगी। इस टेस्टी मिठाई को आप सिर्फ और सिर्फ 10 मिनट में ही बना कर तैयार कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस मिठाई को बनाने के लिए आपको किन-किन सामग्री की जरूरत होगा।
सामग्री
सूखा नारियल - 1 कटोरी
दूध पाउडर - 3/4 कटोरी
चीनी पाउडर - 1/2 कटोरी
दूध- 3-4 चम्मच
काजू - कुछ
बादाम - कुछ
पिस्ता- कुछ
दूध- 3-4 चम्मच
केसर वाला दूध - कुछ
क्रेडिट- Masala Kitchen