घर पर बनाइए टेस्टी और हेल्दी काजू रवा इडली, इस आसान रेसिपी के साथ

  • ट्राई कीजिए रवा इटली का ट्विस्ट वर्जन
  • टेस्टी के साथ-साथ हेल्दी भी है यह डीश
  • हेल्दी-टेस्टी ब्रेक फास्ट के रूप में करें ट्राई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-09 13:13 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए ब्रेक फास्ट सबसे जरुरी होता है। अगर किसी व्यक्ति का सुबह का नाश्ता सही नहीं है तो उसके शरीर को जरुरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं। इसलिए डॉक्टर्स भी सुबह कुछ टेस्टी और एनर्जी से भरपूर नाश्ता करने की सलाह देते हैं। अगर आप सुबह कुछ टेस्टी और हेल्दी नाश्ता करते हैं तो पूरे दिन आपका मूड बेहतर रहता है। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी डिश लेकर आए हैं, जो बेहद ही टेस्टी और हेल्दी होती है। इस डिश का नाम बादाम इटली है। आपने इडली तो जरुर खाई होगी लेकिन काजू के हेल्दी ट्विस्ट वाली यह डिश शायद ही कभी ट्राई की होगी। आज हम आपको इसी टेस्टी और हेल्दी काजू रवा इडली की रेसिपी बताने वाले हैं, जिसे आप बड़ी ही आसानी से आपने घर पर बना सकते हैं।

सामग्री

काजू- 8-10 पीस

सूजी- 1½ कप

जीरा- 1 चम्मच

हरी मिर्च- 2 पीस

हरा धनिया- 2 पत्ते

नमक स्वाद अनुसार

काली मिर्च

करी पत्ते- 10-15 पीस

दही- 1 कप

घी- 4 बड़े चम्मच

सरसों के बीज- 1 चम्मच

परोसने के लिए टमाटर नारियल की चटनी

वीडियो क्रेडिट- Sanjeev Kapoor Khazana

Tags:    

Similar News