इस आसान रेसिपी से सुबह के नाश्ते में बनाकर खाइए सूजी का चीला
- नाश्ते में बनाकर खाइए सूजी का चीला
- बेहद ही टेस्टी और हेल्दी होती है डीश
Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-31 11:27 GMT
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सुबह का नाश्ता एक तरह से पूरे दिन का एनर्जी डोज होता है। अगर किसी व्यक्ति का सुबह का नाश्ता टेस्टी और हेल्दी है तो उसका पूरा दिन और जीवन शानदार रहता है। वहीं इसके विपरीत अगर किसी व्यक्ति का सुबह का नाश्ता अच्छा नहीं है तो उसका दिन तो खराब जाएगा ही और लगातार ऐसा होने से उसके स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है। इसलिए सुबह का नाश्ता टेस्टी और हेल्दी होना बेहद जरूरी होता है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे आप सुबह के नाश्ते के रूप में घर पर बड़ी ही आसानी से बनाकर खा सकते हैं। इस डिश का नाम सूजी चीला या रवा चीला है जो टेस्टी होने के साथ-साथ बेहद हेल्दी भी होता है।
सामग्री
- दही
- सूजी
- नमक
- तेल
- टमाटर
- प्याज
- हरी मिर्च
- अदरक
- सरसों
- लाल मिर्च पाउडर
- धनिया पाउडर
- शिमला मिर्च
- स्वीट कॉर्न
- हरा धनिया
वीडियो क्रेडिट- Khana Khazana with Shikha