रेसिपी: गणपति बप्पा के लिए घर पर बनाएं स्टफ्ड नारियल पेड़ा, बप्पा हो जाएंगे खुश

  • गणपति बप्पा के लिए बनाएं घर पर भोग
  • स्टफ्ड नारियल पेड़ा बनाने के लिए सामग्री

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-08 13:36 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। गणेश चतुर्थी पूरी देश में धूम-धाम से मनाई जा रही है। इसे विनायक चतुर्थी भी कहते हैं। गणेशोत्सव प्रारंभ हो चुका है और महाराष्ट्र से लेकर देश के कई राज्यों में धूम-धाम से मनाई जा रही है। गणेश चतुर्थी पर भक्तों ने अपने घर पर बप्पा की प्रतिमा को स्थापित किया है। जिसके बाद रोज पूजा-पाठ होगी सब व्रत रखेंगे इस दौरान तरह-तरह के भोग प्रसाद बनाए जाते हैं। लेकिन रोज क्या बनाएं ये एक बड़ा प्रश्न होता है। इसलिए आज आपको हम बताने वाले हैं कि कैसे स्टफ्ड नारियल पेड़ा बनाने की आसान सी रेसिपी बताने वाले हैं। चलिए जानते हैं इसे बनाने की आसान सी रेसिपी। 

स्टफ्ड नारियल पेड़ा बनाने के लिए सामग्री

1/2 दूध

1 कप सूखा नारियल

1/2 कप पाउडर चीनी

3/4 दूध पाउडर

केसर

भरने के लिए सूखे मेवे

सजावट

सूखी गुलाब की पंखुड़ियाँ

भिगोया हुआ केसर

पिस्ता

चांदी का वर्क

वीडियो क्रेडिट- Bowl of Satiety

Tags:    

Similar News