नाश्ते में बनाएं थोड़े डिफरेंट प्याज पकोड़े, इस आसान रेसिपी से

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-15 12:27 GMT

डिजटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मीयों का दिन चल रहा है इस चिलचिलाती गर्मी में अक्सर लोग घर पर होते हैं। साथ ही बच्चों के भी हॉलीडेज चल रहे हैं। ऐसे में घर पर रहकर सभी को ज्यादा भूख लगती है। वहीं अगर सुबह या सामने के नाश्ते में कुछ चटपटा मिल जाए तो मजा ही आ जाता है। हमारे यहां रिवाज है की किसी भी महमना को चाय नाश्ते के बिना विदा नहीं किया जाता है। ऐसे में हम अक्सर पकोड़े बनाना पसंद करते हैं क्योकिं ये जल्दी से बनकर तैयार हो जाते हैं और इन्हे बनाने में समय भी कम लगता है। लेकिन सिंपल पकोड़े तो कोई भी बना कर तैयार कर सकता है आज हम आपको प्याज पकोड़े बनने की एक बेहतरीन रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसेस आप एक दम क्रिस्पी और स्वादिष्ट पकोड़े बना सकेंगी। ये रेसिपी नाश्ते के लिहाज से परफेक्ट है।

सामग्री

प्याज

लाल मिर्च

धनिया पाउडर

अजवाइन

आलू

तेल

वीडियो क्रेडिट- Suvidha Net Rasoi

Tags:    

Similar News