रेसिपी: इस गणेश चतुर्थी पर बनाएं सॉफ्ट चॉकलेट मोदक घर पर, जानें बनाने की पूरी विधि

  • घर पर बनाएं चॉकलेट के अनोखे मोदक
  • गणपति बप्पा हो जाएंगे प्रसन्न
  • जानें इस मिठाई को बनाने की विधि

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-02 11:39 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस साल 7 सितंबर को पूरे देश में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस दिन लोग गणपति बप्पा को अपने-अपने घरों में स्थापित करते हैं और उन्हें स्वादिष्ट भोग लगाते हैं। अगर आप भी इस बार बप्पा को अपने घर विराजमान कर रहे हैं तो उनकी पसंद की चीजें जरूर बनाएं और भोग लगाएं। माना जाता है कि भगवान को मोदक बेहद पसंद हैं। हम हर साल गणेश जी को मोदक तो खिलाते हैं लेकिन इस बार क्यों ना कुछ नया बनाया जाए? हम आपके लिए एक बहुत ही आसान सी रेसिपी लाए हैं जिसकी मदद से आप घर पर ही सॉफ्ट-सॉफ्ट चॉकलेट मोदक बना सकते हैं। ये मिठाई सबको बेहद पसंद आएगी। तो चलिए जानते हैं चॉकलेट मोदक की रेसिपी।

सामग्री

मोदक के लिए नारियल भरावन

2 कप दूध

½ कप चीनी

1 कप सूखा नारियल

¼ कप दूध पाउडर

2 बड़े चम्मच कॉर्न सिरप

मोदक के लिए चॉकलेट परत

250 ग्राम मिल्क चॉकलेट

क्रेडिट- Aarti AtmaRam Recipes

Tags:    

Similar News