रक्षाबंधन 2024: रक्षाबंधन के मौके को शानदार बनाने के लिए घर पर ही बनाएं स्वादिष्ट और लाजवाब जलेबी, आसानी से हो जाएगी चट
- रक्षाबंधन में घर पर बनाएं स्वादिष्ट जलेबी
- जलेबी की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षाबंधन का मोहक त्योहार आने वाला है। रक्षाबंधन में बहनें अपने भाईयों को राखी बांधती हैं। साथ ही मिठाई खिलाकर अपना प्रेम व्यक्त करती हैं। इस मोहक और प्यारे त्योहार को बहुत ही अच्छे से मनाया जाता है। इस मिठास से भरे त्योहार को और लाजवाब और स्वादिष्ट बनाने के लिए आज हम आपके लिए बहुत ही आसान रेसिपी लाए हैं। जिसको बनाना बेहद आसान है साथ ही स्वाद में भी बहुत ही लाजवाब है। आज हम बनाने वाले हैं जलेबी । जिसे आप एक बार बना लेंगे तो मार्केट की जलेबी को भूल जाएंगे। चलिए जानते हैं इस आसान रेसिपी के बारे में।
जलेबी बनाने की सामग्री
2 कटोरी चीनी
1 कटोरी पानी
1 चुटकी इलायची पाउडर
1 कटोरी मैदा
1 बड़ा चम्मच घी
1 पैकेट ईनो
1 कटोरी तेल / घी फ्राई करने के लिए
वीडियो क्रेडिट- CookingShooking Hindi