रेसिपी: बच्चों के लिए घर पर बनाएं आलू डोनट, इस आसान रेसिपी से
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर घर में आलू को डिफरेंट तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है। आलू को कई लोग नॉन-वेज फूड्स के साथ भी खाना पसंद करते हैं और कई व्यंजन तो ऐसे में जिनका स्वाद आलू के बिना अधूरा है। आलू में स्टार्च होने की वजह से खाने के बाद ज्यादा देर तक भूख भी नहीं लगती है। आलू का इस्तेमाल वैसे तो लगभग बर सब्जी के बनाने में किया जाता है। लेकिन इस से अलग अलग तरह के स्नैंक्स भी बनाएं जाते हैं। अगर आपका बच्चा बाहर के स्नैक ज्यादा खाता है तो आप उसके लिए घर पर आलू डोनट बना सकते हैं। ये खाने में बेहद ही स्वादिष्ट होता है।
सामग्री:
4 उबले आलू
1 चम्मच नमक
1 चम्मच कुटी हुई मिर्च
1 चम्मच चाट मसाला
½ छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
½ छोटा चम्मच पिज़्ज़ा मसाला
½ छोटा चम्मच अजवायन
½ छोटा चम्मच कसा हुआ लहसुन
1 बड़ा चम्मच मक्के का आटा
1 अंडा
3 ताजा ब्रेड के टुकड़े
1 अंडा + नमक + काली मिर्च + दूध
धनिए के पत्ते
ब्रेडक्रम्ब्स
वीडियो क्रेडिट- Cook with Lubna