रेसिपी: इस आसान रेसिपी से नाश्ते में बनाएं हेल्दी और टेस्टी मूंग दाल का चीला
- नाश्ते में बनाए मूंग दाल का चीला
- टेस्टी और हेल्दी होगा है यह नाश्ता
- इस आसान रेसिपी से बनाइए चीला
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सुबह का नाश्ता एक तरह से पूरे दिन का एनर्जी डोज होता है। लेकिन बिजी लाइफस्टाइल की वजह से ज्यादातर लोग इसे स्किप कर देते हैं। जबकि अगर कोई नाश्ता करता भी है तो या तो वह कोई बाहर की चीज खाते हैं या फिर बना-बनाया पैक्ड फूड क्योंकि उनके पास नाश्ता बनाने का टाइम ही नहीं रहता है। अगर आप भी टाइम की वजह से बाहर का अनहेल्दी ब्रेकफास्ट करते हैं, तो आज हम आपके लिए एक शानदार डिश लेकर आए हैं। यह डिश ना सिर्फ कुछ ही मिनटों में बनकर तैयार हो जाती है, बल्कि हमारे शरीर के लिए हेल्दी भी है। वहीं इसका टेस्ट इतना अच्छा होता है कि आप इसे बार-बार बनाकर खाना चाहेंगे। इस डिश का नाम 'मूंग दाल का चीला' है, जो टेस्टी होने के साथ-साथ बेहद हेल्दी भी होता है।
सामग्री
अदरक
हरी मिर्च
मूंग दाल
नमक
हल्दी पाउडर
लाल मिर्च पाउडर
तेल
धनिए के पत्ते
वीडियो क्रेडिट: Swaad Anusaar