रेसिपी: घर पर बनाएं हेल्दी और क्विक कॉर्न चाट, इस आसान रेसिपी से

घर पर बनाएं हेल्दी और क्विक कॉर्न चाट, इस आसान रेसिपी से

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-14 11:06 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बारिश का मौसम चल रहा है। बाजात में भुट्टे आना शुरु हो गए हैं। इस मौसम में भुट्टे खाना सभी को पसंद होता है। अधिकांश लोग चाट खाना पसंद करते हैं और अलग-अलग प्रकार की टेस्टी चाट घर पर ही बनाई जाए तो बाहर जाने का मौका ही न पड़े। तो चलिए हम आपको चाट की एक नई रेसिपी बता रहे हैं, जो कॉर्न यानी भुट्टे से बनाई जाएगी। यह एक हेल्दी, टेस्टी और फटाफट तैयार होने वाली चाट की रेसिपी है।

यह भी पढ़े -बिना मैदै, आटे और ब्रेड के बनाएं चटपटा नाश्ता, एक बार खाएंगे तो समोसा-कचौड़ी भूल ही जाएंगे

सामग्री

भुट्टा

गाजर

प्याज

टमाटर

ककड़ी

धनिया पत्ती

हरी मिर्च

चाट मसाला

भुना जीरा पाउडर

लेमन जूस

नमक

Source- Cook With Raziya

यह भी पढ़े -सेहत के साथ-साथ स्वाद में भी लाजवाब है ये ड्राई फ्रूट शेक, एक बार पिएंगे तो पीते ही रह जाएंगे

Tags:    

Similar News