रेसिपी: बिना गैस के 10 मिनट में बनाएं मार्केट जैसी स्वादिष्ट मिठाई, जानिए इसे बनाने की पूरी विधि
- घर पर ही बनाएं स्वादिष्ट मिठाई
- इस मिठाई को बनाने के लिए गैस की जरूरत नहीं
- चलिए जानते हैं मिठाई बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए
डिजिटल डेस्क, भोपाल। खुशी के मौके पर मुंह मीठा करने का रिवाज काफी पहले से चला आ रहा है। जब भी कोई खुशी की बात होती है तो हम मिठाई खिलाकर ही लोगों का मुंह मीठा कराते हैं। जिसके लिए हम हर बार बाजार से मीठा खरीदकर लाते हैं। खुशी के मौके पर अगर आप अपने हाथों से बनी मिठाई लोगों को खिलाएंगे तो खुशी दुगनी हो जाएगी। इसलिए हम आपके लिए एक आसान सी रेसिपी लेकर आए हैं जिसे केवल 10 मिनट में तैयार किया जा सकता है। कई बार हमारे पास मिठाई लाने का समय नहीं होता तो ऐसे में आप घर पर ही इस मिठाई को बना सकते हैं। इसको बनाने के लिए ना तो ज्यादा सामग्री की जरूरत है और ना ही गैस की है। चलिए जानते हैं इस स्वादिष्ट मिठाई को बनाने के लिए क्या सामग्री लगती है।
सामग्री
काजू
बादाम
किशमिश
चीनी - 4 बड़े चम्मच
दूध पाउडर - 1 कप (140 ग्राम)
पाउडर चीनी - 1 कप (60 ग्राम)
तेल - 1 बड़ा चम्मच
गुलाब एसेंस
फूड कलरिंग
क्रेडिट- The Tasty Classics