भुट्टे से घर पर बनाइए स्वादिष्ट पकौड़े, कुछ ही मिनटों में इस आसान रेसिपी से
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में मानसून की एंट्री हो चुकी है पूरे देश में बारिश का दौर जारी है। मानसून का मौसम तो लगभग सबको अच्छा लगता है और हर किसी का दिल झूम उठता है। इस सुहावने मौसम में कुछ चटपटा और मसालेदार खाना मिल जाए तो मजा ही आ जाता है। ऐसे में मजा तब दोगुना हो जाता है, जब बारिश की फुहारों के साथ पकौड़े खाने को मिल जाए। इस सीजन में आलू- प्याज से बने पकोड़ों की डिमांड भी बढ़ जाती है, लेकिन आलु- प्याज के पकौड़े हर घर में बनना बेहद कॉमन है। ऐसे में क्यों न इस बार भुट्टे के पकौड़े बनाकर बारिश का मजा लिया जाए। इसलिए आज हम आपको कुरकुरे कॉर्न पकौड़े बनाना बताएंगे जो कि बनाने में एकदम आसान है।
सामग्री-
2 भुट्टा
नमक
लाल मिर्च पाउडर
1 कप बेसन
5 या 6 लेहसुन
गरम मसाला
कश्मीरी लाल मिर्च
वीडियो क्रेडिट- Your Food Lab