रेसिपी: सिर्फ 1 कप दूध से बनाएं पूरे परिवार के लिए क्रीमी कस्टर्ड आइसक्रीम, 1 मिनट में हो जाएगी चट्ट

  • घर पर बनाएं स्वादिष्ट आइसक्रीम
  • बच्चों के साथ बड़ों को भी आएगी पसंद
  • जानें बनाने की सामग्री

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-30 12:09 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आपने ये तो सुना ही होगा 'खाने के बाद कुछ मीठा हो जाए'। हम सभी के घरों में खाने के बाद मीठे का आनंद लिया जाता है। इसके लिए हम अक्सर बाहर से ही मिठाई लेकर आते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी डिश लेकर आए हैं जिसे आप झटपट तैयार कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे क्रीमी कस्टर्ड आइसक्रीम बनाने की विधि। इसे बनाने के लिए बेहद कम समाग्री की जरूरत पड़ती है। आप सिर्फ और सिर्फ एक कप दूध से पूरे परिवार के लिए कस्टर्ड आइसक्रीम बना सकते हैं। अगर आप कस्टर्ड खाते-खाते बोर हो गए हैं तो ऐसे में ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। तो चलिए जानते हैं क्रीमी आइसक्रीम बनाने के लिए किन समाग्री का जरूरत होती है।

यह भी पढ़े -बच्चों के टिफिन के लिए इससे लाजवाब नाश्ता नहीं मिलेगा, जानिए चटपटी डिश को बनाने की पूरी विधि

सामग्री

दूध - 1 कप (250 मिली)

चीनी - 1/2 कप - 2 बड़ा चम्मच (90 ग्राम)

कस्टर्ड पाउडर - 1.25 बड़ा चम्मच

क्रीम - 1/2 कप (100 मिली)

क्रेडिट- Anyone Can Cook with Dr.Alisha

Tags:    

Similar News