रेसिपी: एक कप सूजी से बनाएं फूला-फूला सॉफ्ट नाश्ता, बारिश का मजा हो जाएगा दुगना

  • बारिश में बनाएं सूजी का बना स्वादिष्ट नाश्ता
  • सभी करेंगे टेस्ट की तारीफ
  • जानें बनाने की पूरी विधि

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-31 12:11 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बारिश के मौसम में बच्चों को हस दिन कुछ नया खाना चाहिए। बारिश का मौसम है ही ऐसा कि बच्चों के साथ-साथ बड़ों का भी मन कुछ ना कुछ अलग और चटपटा खाने का करता है। कुछ ऐसा जिसका स्वाद रोज के खाने से अलग और स्वादिष्ट हो। आज हम आपके लिए बारिश के मौसम में खाने की पर्फेक्ट रेसिपी लेकर आए हैं जो बड़ी ही जल्दी बन जाती है। इस डिश को बनाने के लिए आपको सिर्फ एक कप सूजी की जरूरत पड़ेगी। अब आप सोच रहे होंगे कि भला एक कप सूजी से पूरे परिवार के लिए नाश्ता कैसे बन सकता है? लेकिन अगर आप इस रेसिपी से नाश्ता बनाएंगे तो घर के सभी लोग डिश का मजा ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस डिश को बनाने की समाग्री। 

यह भी पढ़े -बप्पा को चढ़ाना है मालपुए का भोग, तो ऐसे बनाएं मालपुआ, बप्पा हो जाएंगे खुश

समाग्री

1 कप सूजी

1/2 कप दही

1 कप पानी

1/2 बड़ा चम्मच नमक

1/2 बड़ा चम्मच चीनी

1 बड़ा चम्मच तेल

1 बड़ा चम्मच जीरा

1 टमाटर

1 बड़ा चम्मच ईनो

1 बड़ा चम्मच तेल

1/2 कप पानी भाप में पकाने के लिए

क्रेडिट- SARITA KI RASOI

Tags:    

Similar News