गणेश चतुर्थी रेसिपी: घर पर बनाएं गुलाब की तरह दिखने वाली स्वादिष्ट मिठाई, लोग करेंगे टेस्ट की तारीफ

  • तीन चीजों से बनाएं टेस्टी स्वीट
  • भगवान गणेश हो उठेंगे प्रसन्न
  • जानें पूरी विधि

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-15 11:49 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। गणेश चतुर्थी देशभर में उत्साह से मनाई जा रही है। इसे विनायक चतुर्थी भी कहते हैं। गणेशोत्सव की धूम महाराष्ट्र से लेकर देश के कोने-कोने में देखने को मिल रही है। गणेश चतुर्थी पर भक्तों ने अपने घर पर बप्पा की प्रतिमा को स्थापित किया है। रोज पूजा-पाठ हो रही है साथ ही, तरह-तरह के भोग प्रसाद बनाए जा रहे हैं। लेकिन रोज क्या बनाएं ये एक बड़ा सवाल होता है। इसलिए आज हम आपके लिए एक बेहद अनोखी मिठाई की रेसिपी लेकर आए हैं। ये मिठाई देखने में बिलकुल गुलाब के फूल की तरह है और खाने में काफी स्वादिष्ट है। इस मिठाई को बनाने के लिए आपको मात्र तीन सामग्री की जरूरत पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं इस आसान सी स्वीट को बनाने की विधि। 

यह भी पढ़े -इस गणेश चतुर्थी पर बनाएं सॉफ्ट चॉकलेट मोदक घर पर, जानें बनाने की पूरी विधि

सामग्री 

दूध पाउडर (2 कप) 

दूध (¾ कप)

घी (4-5 चम्मच)

चीनी पाउडर (4-5 चम्मच)

इलायची पाउडर (½ चम्मच)

लाल, पीला और हरा खाद्य रंग

क्रेडिट- Informative KITCHEN

Tags:    

Similar News