रेसिपी: बप्पा को चढ़ाना है मालपुए का भोग, तो ऐसे बनाएं मालपुआ, बप्पा हो जाएंगे खुश

  • घर पर बनाएं मालपुआ
  • मालपुआ की सामग्री
  • चीनी की चाश्नी की सामग्री

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-27 13:29 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। गणेश चतुर्थी आने ही वाली है। त्योहारों का मौसम भी शुरू ही हो गया है। गणेश चतुर्थी पर बहुत से लोग अपने घर पर बप्पा की स्थापना करते हैं। जिसके लिए कुछ लोग बाहर से प्रशाद खरीद लेते हैं। वहीं कुछ लोगों का मन होता है कि वह अपने हाथ से ही प्रशाद बनाकर बप्पा को भोग लगाएं। लेकिन घर पर कुछ भी बनाने में बहुत मुश्किल होती है। साथ ही अगर आप कहीं बाहर रह रहे हैं तब तो कुछ भी बनाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में लोग बनाना छोड़ देते हैं। लेकिन अब परेशान होने वाली बात नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए मालपुए की एक आसान रेसिपी लाए हैं। जिसकी मदद से आप घर पर ही स्वादिष्ट और हेल्दी मालपुए बना सकते हैं। चलिए जानते हैं इस रेसिपी को बनाने का आसान तरीका। 

मालपुआ बनाने की सामग्री

गेहूं का आटा 3/4

सूजी 1/4 कप

इलायची पाउडर 1/2 छोटा चम्मच

सौंफ पाउडर 1/4 छोटा चम्मच

चीनी 1 छोटा चम्मच

गर्म दूध 1 और 1/4 कप

चीनी की चाशनी बनाने की सामग्री

चीनी 1 कप

पानी 1 कप

केसर 8-10

गुलाब जल 2-3 बूंदें

वीडियो क्रेडिट- Ray Kitchen

Tags:    

Similar News