रेसिपी: व्रत में है कुछ तीखा और चटपटा खाने का है मन तो बनाएं साबूदाने से बनी ये आसान रेसिपी
- व्रत में बनाएं ये आसान रेसिपी
- साबूदाना वड़ा की सामग्री
Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-16 13:40 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सावन का महीना शुरू होने वाला है। जिसके चलते अधिकांश लोग व्रत रखेंगे। ऐसे में कभी-कभी कुछ चटपटा खाने का मन होता है। लेकिन व्रत में कभी-कभी खाना बनाने का मन भी नहीं होता है जिसके चलते लोग अपना मन मार लेते हैं। लेकिन अब मन मारने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपके लिए लाए हैं एक आसान रेसिपी जिसे आप आराम से बना कर खा सकते हैं। आपके लिए लाए हैं साबूदाने से बने वड़े की रेसीपी। जिसे आप व्रत में भी आराम से खा सकते हैं।
साबूदाना वड़े की सामग्री
भिगोया हुआ साबूदाना - 1 कप (भिगोने से पहले)
उबले आलू - 1 कप
भुनी हुई मूंगफली का पाउडर - 1/2 कप
अदरक मिर्च का पेस्ट - 1 बड़ा चम्मच
नींबू का रस - 1 बड़ा चम्मच
धनिया पत्ती - 1/4 कप
सेंधा नमक स्वादानुसार
खाना पकाने का तेल
वीडियो क्रेडिट- Kabita's Kitchen