रेसिपी: शाम को करता है कुछ अच्छा और हेल्दी खाने का मन तो ट्राई करें सूजी से बने इस आसान नाश्ते को

  • सूजी से बनाएं स्वादिष्ट और आसान नाश्ता
  • सूजी से बने नाश्ते की सामग्री

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-06 13:39 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऐसा मौसम आ गया है कि रोज नाश्ते में कुछ अच्छा खाने का मन करने लगता है। लेकिन रोज नाश्ते में तला-भुना खाने से परेशान हो गए हैं तो आज हम आपके लिए एक अनोखी रेसिपी लेकर आए हैं। जैसे की अभी मानसून का मौसम चल रहा है। इस मौसम में पकौड़े और चाय तो अधिकांश लोगों को पसंद होता है। लेकिन हम रोज पकौड़े नहीं खा सकते हैं। रोज पकौड़े खाने से सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। इसलिए आज हम आपके लिए सूजी से बनी स्वादिष्ट और आसान नाश्ता लेकर आए हैं। इसको बनाना जितना आसान है उतना ही आसान इसको पचाना है। 

सूजी का नाश्ता बनाने की सामग्री

1 कप सूजी

1/2 कप दही

1/2 चम्मच जीरा

स्वादानुसार नमक या 1 चम्मच

1/2 चम्मच चीनी

1 चम्मच अदरक मिर्च

1 चम्मच ईनो फ्रूट साल्ट

चटनी के लिए-

1 कप धनिया पत्ती

1/4 कप पुदीना पत्ती

2 हरी मिर्च

1 इंच अदरक

1 चम्मच भुना चना

1/2 चम्मच नमक

1/2 चम्मच काला नमक

1 चम्मच जीरा

1/2 चम्मच चीनी

1 चम्मच नींबू का रस

वीडियो क्रेडिट- Shyam Rasoi

Tags:    

Similar News