रेसिपी: इस स्वादिष्ट डिश को खा लिया तो मार्केट की गार्लिक ब्रेड भूल ही जाएंगे

  • घर पर बनाएं गार्लिक ब्रेड से भी ज्यादा टेस्टी डिश
  • बिना ओवन के ही बनाएं चीज पाव
  • क्रिस्पी चीज पाव बनाने की सामग्री और विधि

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-04 08:15 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल।क्या आप भी एक तरह का नाश्ता खाते-खाते बोर हो गए हैं? अगर हां तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक स्वादिष्ट और आसान रेसिपी जिसे खाकर आप मार्केट की गार्लिक ब्रेड बिलकुल ही भूल जाएंगे। इस डिश को आप बड़ी आसानी से घर पर ही बना सकते हैं। साथ ही बच्चों के टिफिन बॉक्स में भी पैक कर सकते हैं। कम सामग्री से बनने वाली इस डिश को क्रिस्पी चीज पाव के नाम से जाना जाता है। यह खाने में बड़ा ही क्रिस्पी और चीजी होता है। इस डिश की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बनाने के लिए आपको माइक्रोवेव ओवन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए जानते हैं क्रिस्पी चीज पाव बनाने के लिए क्या-क्या सामग्री लगती है। 

सामग्रीम

प्याज़ - 1 मध्यम (बारीक कटा हुआ)

टमाटर - 1 मध्यम (बारीक कटा हुआ और बीज निकाला हुआ)

शिमला मिर्च - 1 मध्यम (बारीक कटा हुआ)

उबले हुए कॉर्न - 1/2 कप

पनीर - 1/2 कप

नमक - 1 छोटा चम्मच या स्वादानुसार

लाल मिर्च के टुकड़े - 1.5 छोटा चम्मच

अजवायन - 2 छोटा चम्मच

काली मिर्च पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच

मेयोनेज़ - 2 बड़ा चम्मच

टमाटर केचप – 1 बड़ा चम्मच

पाव

मोज़ारेला चीज़/पिज़्ज़ा चीज़

चीज़ स्लाइस

पिज़्ज़ा सॉस

मक्खन

वीडियो क्रेडिट- Anyone Can Cook with Dr.Alisha

Tags:    

Similar News