रेसिपी: सैंडविच और बर्गर खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें ये लाजवाब डिश, गेस्ट करेंगे टेस्ट की तारीफ
- घर पर बनाएं बची ब्रेड का नाश्ता
- बच्चे हो जाएंगे इस डिश के फैन
- जानें बनाने की पूरी विधि
डिजिटल डेस्क, भोपाल। हम सभी के घरों में कभी ना कभी रोटी और चावल तो बच ही जाता है। बचे हुई रोटी से हम रोटी का पोहा बना लेते हैं तो वहीं, चावल से खीर। लेकिन अगर ब्रेड बच जाए तो क्या बनाया जाए? आज हम आपको बताएंगे कि बची हुई ब्रेड से आप टेस्टी नाश्ता कैसै बना सकते हैं। अगर आप सैंडविच या फिर बर्गर खा-खाकर बोर हो गए हैं तो इस अनोखी रेसिपी को जरूर ट्राई करें। ये खाने में इतनी चटपटी और टेस्टी है कि आपके बच्चे हर दिन इसे खाने की जिद करेंगे। इस नाश्ते को घर आए महमानों को भी जरूर खिलाएं। तो चलिए जानते हैं इस लाजवाब नाश्ते को बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है।
यह भी पढ़े -गणेश चतुर्थी पर बनाएं बिना लहसुन-प्याज का स्वादिष्ट मसाला पनीर, खाते ही आ जाएगा मजा
सामग्री
1 कप बारीक सूजी
3/4 कप दही/छाछ
1 कप पानी
1/4 चम्मच नमक
1 बड़ा चम्मच तेल
1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
ब्रेड
1 मध्यम आकार का टमाटर
1 प्याज़
[अपनी पसंद की और सब्ज़ियाँ डाल सकते हैं]
1 हरी मिर्च
नमक
1 छोटा चम्मच सूखा नारियल
चिली फ़्लेक्स
हरी चटनी
टमाटर केचप
तड़के की सामग्री
1 बड़ा चम्मच तेल
एक चुटकी हींग
1 छोटा चम्मच सरसों के बीज
3 हरी मिर्च
करी पत्ता
पानी
नमक
नींबू का रस/साइट्रिक एसिड
1 छोटा चम्मच चीनी
क्रेडिट- Rekha Panwar's Kitchen