रेसिपी: इस नवरात्रि घर पर रख रहे हैं कन्या भोज, तो इस आसान से सूजी के हलवे को करें ट्राई, दुर्गा माता के साथ-साथ कन्याएं भी हो जाएंगी खुश

  • घर पर खिलाने वाले हैं कन्या तो ये बनाएं
  • इस तरह से सूजी के हलवे को बनाएंगे तो माता होएंगी प्रसन्न
  • सूजी के हलवे की सामग्री

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-09 08:56 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्रि में बहुत से लोग कन्या खिलाते हैं। जिसमें से कुछ ऐसे होते हैं जो हमेशा से खिलाते आए हैं। कुछ ऐसे होते हैं जो पहली बार खिलाने वाले हैं। अगर आपको नहीं समझ आ रहा है कि क्या बनाएं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं सूजी के हलवे की आसान सी रेसिपी जिसको आप आराम से बनाकर कन्या खिला सकते हैं। चलिए जानते हैं इस आसान से और स्वादिष्ट भोग की रेसिपी और सामग्री के बारे में। इसे खाकर दुर्गा माता के साथ-साथ कन्याएं भी काफी खुश होंगी। एक बार इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें। 

यह भी पढ़े -माता रानी को भोग लगाने के लिए बनाना चाहती हैं कुछ स्वादिष्ट और जरा हटके, तो एक बार ट्राई करें रसमलाई की इस आसान सी रेसिपी को, माता हो जाएंगी प्रसन्न

सूजी का हलवा बनाने की सामग्री

घी-1/2 कटोरी

बादाम

काजू

किशमिश

सूजी-1/2 कटोरी

बेसन-1 चम्मच

पानी-1.5 कप

केसर पानी

चीनी-1/2 कटोरी

पिस्ता

यह भी पढ़े -मीठा खाने की हो रही है क्रेविंग तो बिना पैसा खर्च किए हेल्दी तरीके से घर पर ही बनाएं ओट्स वॉफल, इस रेसिपी से ले सकते हैं मदद

वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen

यह भी पढ़े -घर पर बनाएं व्रत की कुरकुरी-चटपटी आलू लच्छा नमकीन, मार्केट से फलाहारी नमकीन लाना भूल ही जाएंगे

Tags:    

Similar News