रेसिपी: घर पर बनाएं मार्केट से भी ज्यादा स्वादिष्ट चीज सैंडविच, एक बार खाएंगे तो बार-बार करेगा खाने का मन
- कुछ ही मिनटों में परिवार के लिए बनाएं टेस्टी नाश्ता
- बिना लहसुन-प्याज के सैंडविच बनाने की शानदार रेसिपी
- जानें बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, भोपाल। त्योहारों का महीना शुरू होने ही वाला है। ऐसे में बहुत से लोगों के घरों में लहसुन और प्याज नहीं खाया जाता है। लेकिन बहुत से लोगों को फास्ट फूड खाने का मन होता है। जिसके लिए बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपके लिए बिना लहसुन-प्याज का टोमेटो चीज सैंडविच की रेसिपी लेकर आए हैं। जिसे बनाना बेहद आसान है। आप घर पर ही बाजार जैसा सैंडविच बना पाएंगे। वो भी बिना अनियन गार्लिक का। इसको बनाना जितना ही आसान है उतना ही ज्यादा स्वादिष्ट ये खाने में लगेगा। ये खाने में इतना स्वादिष्ट है कि आपके बच्चे बार-बार बनाने की जिद करेंगे। आप इसको घर में नाश्ते में खा सकते हैं और तो और बच्चों के लिए लंच में भी बना सकते हैं। आपके बच्चे बहुत ज्यादा खुश हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं टेस्टी एंड क्रिस्पी सैंडविच बनाने की सामग्री।
यह भी पढ़े -एक जैसी आलू की सब्जी खाकर हो गए हैं बोर, तो करें इस मजेदार और आसान आलू की सब्जी को ट्राई
सामग्री
ब्राउन ब्रेड
मक्खन
मेयोनेज
कटा हुआ टमाटर
पनीर के टुकड़े
कद्दूकस किया हुआ पनीर
नमक
चाट मसाला/काली मिर्च
तेल
क्रेडिट- Ritika’s Flavor