रेसिपी: त्योहार पर बिहार की फेमस मिठाई से कराएं सबका मुंह मीठा, मेहमान करेंगे स्वाद की तारीफ

  • घर की बनी मिठाई से करें त्योहार का मजा दुगना
  • मैदे, लौंग और चाशनी से कुछ ही मिनटों में बनाएं टेस्टी मिठाई
  • जानें लौंग लत्ता की सामग्री

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-30 12:53 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। लौंग लत्ता पूर्वी उत्तर प्रदेश, बंगाल, ओडिशा और बिहार की फेमस मिठाई है जिसे लोग बड़े ही चाव से खाते हैं। त्योहार का सीजन आने ही वाला है, ऐसे में आप बाजार से मिठाई लाने के बजाय घर पर ही लौंग लत्ता बनाकर सबका मुंह मीठा करा सकते हैं। इसका स्वाद बाकी मिठाईयों के मुकाबले काफी अलग है। बिहार की फेमस मिठाई बनाने के लिए आपको लौंग, मैदे और चाशनी की जरूरत पड़ेगी। अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें तुरंत बनने वाली चीजें ज्यादा पसंद आती हैं तो आपको लौंग लत्ता जरूर ट्राई करना चाहिए। ये मिठाई बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी बेहद पसंद आने वाली है। इसे बनाने के लिए बहुत कम सामग्री की जरूरत पड़ती है। 

यह भी पढ़े -घर पर बनाना चाहते हैं पिज्जा लेकिन पिज्जा ब्रेड नहीं है अवेलेबल, तो ट्राई करें इस आसान सी पनीर ब्रेड पिज्जा की रेसिपी को, बच्चों के साथ बड़ों को भी आएगी पसंद

लौंग लत्ता सामग्री

मैदा - 1.5 कप

घी - 1/2 कप

पानी - 1 कप

चीनी - 1 कप

खाना पकाने का तेल - 2 कप

लौंग - 15 पीस 

क्रेडिट- Village Cooking Veg

Tags:    

Similar News