रेसिपी: डोरेमॉन का फेवरेट डोराकेक बिना ओवन और अंडे के बनाएं घर पर ही, बच्चे हो जाएंगे बहुत ज्यादा हैप्पी
- डोरेमॉन का फेवरेट डोराकेक बनाने की रेसिपी
- बच्चे हो जाएंगे एक्साइटेड
- डोराकेक बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोरेमॉन तो अधिकांश लोगों ने देखा होगा। डोरेमॉन एक ऐसा कार्टून है जिसको बच्चों से लेकर बड़े सब देखते हैं। आपने देखा होगा कि डोरेमॉन का फेवरेट फूड डोराकेक है। जो वो बहुत ज्यादा मजे से खाता है। अगर आप भी डोराकेक खाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल आराम से उसको घर पर बना सकते हैं। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए आपको ओवन और अंडे का इस्तेमाल करना पड़ेगा। तो बता दें कि ऐसा नहीं है। आज हम आपको डोराकेक की आसान सी रेसिपी बताने वाले हैं। वो भी बिना अंडे और ओवन के। तो चलिए जानते हैं डोराकेक की आसान सी रेसिपी और सामग्री के बारे में। जिसको खाकर बच्चे बहुत ज्यादा खुश हो जाएंगे।
डोराकेक बनाने के लिए सामग्री
1 कप मैदा
¾ कप पाउडर चीनी
3 बड़े चम्मच कंडेंस्ड मिल्क
½ छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
1 छोटा चम्मच शहद
1 छोटा चम्मच वेनिला एसेंस
½ कप दूध
1 बड़ा चम्मच मक्खन
वीडियो क्रेडिट- Chef Ranveer Brar