सियासी हलचल!: सीएम नीतीश चट इस्तीफा पट शपथ लेने की तैयारी में! लालू-तेजस्वी मनाने में जुटे, कल जेपी नड्डा पहुंचेंगे पटना
- बिहार में हो सकता है बड़ा खेला
- नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
- जल्द नीतीश कुमार ले सकते हैं बड़ा फैसला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ा खेला करने वाले हैं। इसके संकेत बीते तीन-चार दिनों से बीजेपी और नीतीश कुमार की पार्टी नेता दे रहे हैं। सब कुछ ठीक रहा तो नीतीश कुमार रविवार को बड़ा फैसला ले सकते हैं। सूत्र बता रहे हैं कि नीतीश कुमार का आरजेडी के नेतृत्व वाली महागठबंधन से मोहभंग हो चुका है। अब सीएम नीतीश एक बार फिर अपने पुराने साथी दल बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बना वाले हैं। इसी सिलसिले में बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी, बीजेपी और जदयू में बैठकों का दौर जारी है। बीजेपी की कोशिश है वह पिछली गलती से सीख ले। इधर, लालू प्रसाद की पार्टी अभी भी नीतीश कुमार को मनाने में लगी हुई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक करीबी ने शनिवार को मीडिया को बड़ी जानकारी साझा की है। सूत्रों के मुताबिक, सीएम नीतीश के करीबी ने बताया है कि रविवार सुबह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। मीडिया में अपने नाम को ना उजागर करने की शर्त पर सूत्र ने बताया कि शनिवार देर रात तक भी सीएम नीतीश इस्तीफा दे सकते हैं। इसके बाद नीतीश कुमार रविवार देर शाम को एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री शपथ ले सकते हैं। सूत्र ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, "आज कुछ नहीं होता है तो रविवार सुबह सीएम नीतीश निश्चित ही इस्तीफा देंगे और कल ही वे शाम में सीएम पद की शपथ लेंगे।"
पटना में बीजेपी की विधायक दलों की बैठक अब खत्म हो चुकी है। हालांकि, अभी तक किसी बीजेपी नेता ने बैठक में हुई चर्चा के बारे में मीडिया को नहीं बताया है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के घर 'हम' विधायक दलों की बैठक जारी है। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पार्टी के इस वक्त चार विधायक हैं। आज महागठबंधन की ओर से हम के मुखिया को फोन आया था। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान फोन कॉल के जरिए मांझी को महागठबंधन में शामिल होने के लिए ऑफर भी दिया गया है। इधर, मांझी ने कहा कि वे मोदी के साथ हैं। मोदी जी जहां रहेंगे, हम वहीं रहेंगे।
बिहार: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के विधायकों की बैठक पटना में पार्टी नेता जीतन राम मांझी के आवास पर चल रही है।#BiharPolitics pic.twitter.com/bMTSngwamY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2024
सूत्रों के मुताबिक बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन से किनारा करने की अटकलों के बीच सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा राजधानी पटना पहुंचने वाले हैं। इस वक्त राजधानी पटना में बीजेपी नेताओं की बैठक जारी है। इस बैठक में बीजेपी खेमे से कई विधायक शामिल है। साथ ही, कई स्थानीय नेता भी मौजूद है। बीजेपी में नीतीश के शामिल होने की अटकलों के बीच बीजेपी में हलचल तेज हो गई है।
बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी के प्रदेश नेता बैठक कर रहे हैं। जिसमें बिहार नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और सांसद अश्विनी कुमार चौबे मौजूद हैं। बैठक के दौरान बीजेपी नीतीश कुमार के डिमांड पर विचार कर सकती है। माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी पिछली गलतियों से सीख लेते हुए नीतीश कुमार पर नकेल कसने की कोशिश कर सकती है।
बिहार में सीएम नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में शामिल होने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे लिए आदरनीय थे और हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि अगर इस सीएम नीतीश पाल बदलने की कोशिश करते हैं तो हम खेला नहीं होने देंगे। बिहार में अभी खेला बाकी है। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दी है। आज विधायक दल की बैठक में तेजस्वी ने साफ कहा कि हम गठबंधन के साथ बने हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को नीतीश कुमार बीजेपी विधायकों के साथ मिलकर राजपाल को अपना समर्थन पत्र सौपेंगे। सोमवार सुबह 10 बजे जडीयू के विधायक दलों की बैठक भी होने वाली है। माना जा रहा है कि बैठक के दौरान ही सीएम नीतीश कुमार अपना अंतिम फैसला ले सकते हैं।